महावीर स्वामी की पालकी के साथ श्रद्धालुओं ने किया नगर भ्रमण, अगली प्रभात फेरी स्कीम-78 से निकलेगी
इंदौर, 27 मार्च 2025: दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद, इंदौर, सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं महावीर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को प्रभात फेरी निकाली गई। यह फेरी श्री महावीर दिगंबर जैन पंचायती मंदिर, महालक्ष्मी नगर से प्रारंभ हुई।
भक्ति और श्रद्धा के साथ निकली प्रभात फेरी
समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी ने बताया कि प्रभात फेरी में भगवान महावीर स्वामी जी की प्रतिमा को पालकी में विराजित कर बैंड-बाजों के साथ नगर भ्रमण कराया गया। श्रद्धालु “महावीर भगवान की जय हो” के जयघोष करते हुए चल रहे थे, जबकि महिलाएं भक्ति नृत्य कर रही थीं। जगह-जगह पालकी में विराजित प्रभु की आरती उतारी गई।
ध्वजारोहण एवं समाजजनों की सहभागिता
समाज के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि महालक्ष्मी नगर जैन मंदिर प्रांगण में समाज के प्रतिष्ठित जनों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राजकुमार पाटोदी, अनिल मोदी, राजेश जैन, हंसमुख जैन, सरला सामरिया, कुमुद जैन सहित समाज के कई गणमान्य उपस्थित रहे।
अगली प्रभात फेरी स्कीम-78 से निकलेगी
सतीश जैन ने बताया कि अगली प्रभात फेरी शुक्रवार सुबह 6:45 बजे दिगंबर जैन मंदिर, स्कीम नंबर-78 (सलैया वालों का मंदिर) से निकलेगी, जो आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर पुनः मंदिर पहुंचेगी। इसके पश्चात श्रीजी के कलश होंगे।
