इंदौर, 11 सितंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)। दिगम्बर जैन मंदिर, क्लर्क कालोनी में आज पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के अवसर पर भाद्रपद शुक्ल पक्ष अष्टमी के दिन 9वें तीर्थंकर 1008 श्री पुष्पदंत भगवान का निर्वाण लाढू चढ़ाया गया। मीडिया प्रभारी प्रवीण जैन ने जानकारी दी कि सुबह स्वर्ण कलश से मूलनायक भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक एवं शांतिधारा संपन्न हुई, जो महीने में एक बार होती है।
इसके पश्चात देव, शास्त्र, गुरु, सोलह कारण, पंचमेरु, दसलक्षण धर्म और श्री पुष्पदंत भगवान की विशेष पूजा की गई। इसके बाद निर्वाण कांड पाठ का वाचन कर निर्वाण लाढू चढ़ाया गया। इस पावन अवसर पर भव्य आरती का आयोजन भी हुआ, जिसमें संगीत की धुनों पर श्रद्धालुओं ने नृत्य करते हुए जयघोष किया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि श्री पुष्पदंत भगवान का जन्म काकंदी नगरी (जो वर्तमान में देवरिया, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश है) में हुआ था। उनके पिता इक्ष्वाकुवंशी क्षत्रिय राजा सुग्रीव और माता पट्टरानी जयरमा थीं। अंत में भगवान पुष्पदंत ने सम्मेद शिखर के सुप्रभ कूट से मोक्ष प्राप्त किया।
इस धार्मिक आयोजन में मुख्य रूप से एम के जैन, आनंद-नवीन गोधा, दिलीप बज, एस के सोगानी, संजय काका, राहुल जैन, शिरीष अजमेरा, जितेन्द्र मुस्कान, विनोद जैन, शम्भू पाटोदी, मनीष जैन, रमणीक पारलिया, पदमा जैन, चंदा बड़जात्या, मीना जैन, सुनीता जैन सहित समाज के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।