समग्र दिगंबर जैन समाज में उत्सव की लहर

350 से अधिक साधु-साध्वियों का होगा मंगल प्रवेश | देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु होंगे शामिल

इन्दौर, 23 अप्रैल। दिगंबर जैन समाज का गौरवशाली और ऐतिहासिक पट्टाचार्य महोत्सव 27 अप्रैल से 2 मई तक इन्दौर के गोधा एस्टेट स्थित श्री सुमतिनाथ दिगंबर जिनालय में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में श्रमणाचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज के सान्निध्य में 350 से अधिक साधु-साध्वियों का दिव्य संगम होगा। यह महोत्सव सम्पूर्ण जैन समाज के लिए एक आध्यात्मिक महाकुंभ के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा है। यह आयोजन न केवल इन्दौर बल्कि सम्पूर्ण भारत और विदेशों में बसे जैन समाज के लिए ऐतिहासिक है। वर्ष 2024 में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव की तरह इस बार भी बिना चंदा, बिना बोली के महोत्सव को आयोजित किया जा रहा है, जो समाज में सेवा और समर्पण की नई मिसाल बन गया है।

27 अप्रैल को भव्य मंगल प्रवेश

27 अप्रैल 2025, सुबह 6 बजे, महावीर बाग से एक विशाल शोभायात्रा के साथ आचार्य श्री विशुद्धसागर महाराज और संतों का मंगल प्रवेश सुमतिधाम में होगा। इस शोभायात्रा का मार्ग भव्य रूप से सजाया जाएगा।

30 अप्रैल को आचार्य प्रतिष्ठापन समारोह

30 अप्रैल को प्रात: 7 बजे, 350 पिच्छीधारी संतों के बीच पट्टाचार्य पद प्रतिष्ठा संस्कार ‘देशना मंडप’ में सम्पन्न होगा। प्रतिदिन सुबह और दोपहर को आचार्य श्री के प्रवचन समाजजनों को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत करेंगे।

देशना मंडप और वात्सल्य मंडप की विशेष व्यवस्थाएं

भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए, 20,000 क्षमता वाला एयर कंडीशन “देशना मंडप”, संतों के स्वाध्याय हेतु “वात्सल्य मंडप”, और 4 विशाल भोजनशालाएं (प्रत्येक की क्षमता 25,000) बनाई गई हैं। त्यागीवृत्ति संतों के लिए 5,000 क्षमता वाली शुद्ध सोलाह भोजनशाला अलग से होगी।

360 चौकों में होगा संतों का पडगाहन

महोत्सव में उपस्थित संतों के लिए 360 शुद्ध चौके बनाए गए हैं, जहां समाजजन नमोस्तु की गुंज के साथ संतों का पडगाहन करेंगे। संतों का आहार अत्यंत श्रद्धा और विधिपूर्वक संपन्न होगा।

आकर्षण का केंद्र: ड्रोन व लेजर शो

प्रत्येक रात्रि सुमतिधाम में 2000 ड्रोन व आधुनिक लेजर शो के माध्यम से जैन आगम की कथाएं, आदिनाथ व महावीर गाथा का भव्य प्रस्तुतीकरण होगा, जो दर्शकों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बनेगा। राम जन्मभूमि प्रतिष्ठा महोत्सव से ख्याति प्राप्त स्वस्ति मेहुल जैन की भक्ति संध्या, मुंबई के सुप्रसिद्ध कलाकारों के साथ आयोजित होगी, जो भक्ति भाव का चरम रूप होगी।

65 एकड़ में विशाल आयोजन स्थल

सुमतिधाम परिसर में 65 एकड़ में फैले आयोजन स्थल पर डॉरमेट्री, AC कॉटेज, बाल संस्कार शिविर, समवशरण रचना, ज्ञानशाला, इमर्सिव झोन, चाय-कॉफी शॉप आदि की व्यवस्थाएं की गई हैं।

पंजीयन अनिवार्य | रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध

महोत्सव में प्रवेश हेतु पंजीयन अनिवार्य है। पंजीयन के लिए आधार कार्ड व मोबाइल की आवश्यकता होगी। रजिस्ट्रेशन लिंक व्हाट्सएप ग्रुपों पर उपलब्ध है या https://sumatidham.com पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 8719995010 पर संपर्क करें।

समापन समारोह व गुणानुवाद सभा

2 मई को गणाचार्य विरागसागर जी महाराज की 62वीं जन्म जयंती पर गुणानुवाद सभा का आयोजन होगा। 1 मई को राष्ट्रीय विद्वत संगोष्ठी व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जैन संस्कृति और विचारधारा को जीवंत रूप दिया जाएगा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *