सतीश जैन, इंदौर, 1 सितंबर 2024
दिगंबर जैन परवार सभा ने रविवार, 1 सितंबर 2024 को 13वें सम्मान समारोह का आयोजन दलाल बाग में पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज ससंघ के पावन सान्निध्य में किया। इस अवसर पर समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और शासकीय सेवाओं में उच्च पदों पर नियुक्ति पाने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी और विशेष अतिथियों में श्रीमती प्रीति जैन, संभागीय अधिकारी, माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, प्रोफेसर रजनीश जैन, पूर्व सचिव यूजीसी और पार्षद राजीव जैन शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल जैन ‘जैनको’ ने की, जबकि स्वागत अध्यक्ष के रूप में विनोद चौधरी, अशोक जैन और सरदार मल जैन ने कार्य किया। दीप प्रज्वलन राकेश जैन ‘सिंघई’ ने किया।
कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक गौतम जैन और सभा के अध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने बताया कि इस वर्ष 121 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली कुमारी अनन्या अतुल जैन को अनिल जैन ‘जैनको’ परिवार ने और मोक्षिता डॉक्टर संजीव जैन को अशोक कुमार जैन (सनाई वाले) परिवार ने गोल्ड मेडल प्रदान किया। पांचवी कक्षा से ऊपर की कक्षाओं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 11 सिल्वर मेडल प्रदान किए गए, जिनमें प्रमुख नाम हैं: वीरेंद्र कुमार सूत वाले, राजेश जैन लारेंल, योगेश बांझल, अभय जैन, एडवोकेट संतोष-मीना जैन , डॉ सुश्री साधना नानकचंद बांझल, अनिल-मीना रावत, मनोज सिंघई, निर्मल-शांता जैन, आदेश जैन (आबकारी अधिकारी), और डॉक्टर प्रेमचंद विमला बाई जैन। दो नगद पुरस्कार शरद-सीमा रावत और अरुण जैन मऊ रानीपुर वाले परिवार द्वारा दिए गए।
पूज्य मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि साधारण कब असाधारण बन जाए, इसका कोई भरोसा नहीं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को ईमानदारी और लगन से मेहनत करने की सलाह दी और कहा कि बुनियाद मजबूत होने पर भविष्य में सहारा मिलता है। मुनि श्री ने परवार सभा को गरीब विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था करने की भी सलाह दी। अतिथियों ने भी यह माना कि मेधावी छात्र ही भारत का भविष्य हैं।
इस अवसर पर मुनि श्री निस्वार्थ सागर जी और क्षुल्लक श्री हीरक सागर जी महाराज मंच पर विराजित थे। कार्यक्रम में अरविंद जैन ‘सर’, डॉक्टर प्रकाश जैन, सुरेश पड़ोसी, भरतेश बड़कुल, मनीष नायक, सुदीप जैन, विजय जैन, प्रमोद जैन, आनंद जैन, जय कुमार जैन, सचिन जैन सुपारी, आलोक जैन बंडा, विनोद जैन, सुधीर जैन, नीरज जैन सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे। परवार सभा द्वारा सभी उपस्थित जनों के लिए सुस्वादु भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।