एयर इंडिया पर उठाए सवाल, बोले प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ।
इंदौर: राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टुटी सीट मिलने पर चुटकी लेते हुए तंज कसा। उन्होंने बताया कि जिस फ्लाइट में शिवराज सिंह चौहान यात्रा कर रहे थे, उसी में दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे।
दिग्विजय सिंह ने हंसते हुए कहा, “मुझे तो अच्छी सीट मिली थी।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रोटोकॉल के अनुसार केंद्रीय मंत्रियों को पहली पंक्ति में सीट दी जानी चाहिए थी, लेकिन एयर इंडिया ने शिवराज सिंह चौहान को पहली पंक्ति में सीट न देकर गलती की है।
उन्होंने कहा, “एयर इंडिया को प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए था।” इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें: क्या कहा दिग्विजय सिंह https://youtu.be/dTbSrTDqeP4