इंदौर, 30 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 2 जनवरी 2025 को सुबह 10:30 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभागृह में आयोजित की जाएगी।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की समीक्षा, गांवों की आबादी का सर्वेक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत प्रौद्योगिकी के उपयोग के साथ मानचित्रों की समीक्षा, और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (शहरी एवं ग्रामीण) के क्रियान्वयन पर चर्चा की जाएगी।

चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर द्वारा आदेश पारित कर बंजारीपुरा निवासी प्रकाश को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रकाश के पुत्र रोहन की सर्पदंश के कारण मृत्यु हो गई थी।


By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।