इंदौर, 15 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:  शासकीय स्वशासी दंत चिकित्सालय में वार्षिक उत्सव ‘ईनारा’ पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस उत्सव में खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों की धूम है। बुधवार को विद्यार्थियों के लिए फेस पेंटिंग और मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

खेलकूद प्रतियोगिताओं में स्टाफ और विद्यार्थियों के बीच हुए वालीबॉल और क्रिकेट मुकाबलों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इन मुकाबलों में स्टाफ की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ‘ईनारा’ की संयोजक डॉ. प्रशांति रेड्डी, डॉ. श्रुति बाकलीवाल, डॉ. नीलिमा और डॉ. पारूल जैन का अहम योगदान रहा। उनके कुशल नेतृत्व और संगठन ने इस उत्सव को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अजय परिहार, डॉ. मनीष वर्मा, डॉ. अभिषेक और डॉ. कुलदीप सिंह राणा उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। ‘ईनारा’ उत्सव छात्रों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता दिखाने का अनूठा मंच प्रदान कर रहा है। साथ ही, यह कार्यक्रम आपसी सहयोग, समर्पण और टीमवर्क का महत्व भी सिखा रहा है। छात्रों और स्टाफ की जोशपूर्ण भागीदारी ने इस आयोजन को विशेष और यादगार बना दिया है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।