कोठारी कॉलेज में भावनात्मक बुद्धिमत्ता संगोष्ठी आयोजन के साथ चार महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुए शुरू

इंदौर,18 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: कोठारी कॉलेज में आज ब्रह्मकुमारी, पीथमपुर औद्योगिक संगठन और कोठारी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ब्रह्मकुमारी मेघना कोठारी थीं, जो एक मोटिवेशनल स्पीकर होने के साथ ही अमेज़न यूएस में आईटी प्रोफेशनल हैं। उन्होंने “भावनात्मक बुद्धिमत्ता की शक्ति: रिश्तों को बेहतर बनाना और लक्ष्यों की प्राप्ति” विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि भावनात्मक बुद्धिमत्ता Emotional Intelligence न केवल व्यक्तिगत विकास में सहायक है, बल्कि पेशेवर जीवन में भी इसकी अहम भूमिका है। संगोष्ठी के बाद प्रश्न-उत्तर सत्र में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजयोगी ब्रह्मकुमार करुणा भाई जी रहे। राऊ विधानसभा क्षेत्र की विधायक मधु वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशेष अतिथि के रूप में पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष गौतम कोठारी और ब्रह्मकुमार आशीष गुप्ता उपस्थित थे।

रोजगारपरक कार्यक्रमों का हुआ उदघाटन

कोठारी समूह के सीएमडी सुरेश कोठारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। इसके बाद मुख्य अतिथि ब्रह्मकुमार करुणा भाई ने चार प्रमुख कार्यक्रमों का उद्घाटन किया:

  1. रेडियो सरगम 90.8 एफएम – भारतीय मूल्यों, शिक्षा और मनोरंजन आधारित कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए।
  2. सखी सुपर 100 और युवा सुपर 100सखी सुपर 100 प्रदेश की बेटियों को स्वरोजगार और उच्च गुणवत्ता वाले रोजगार के लिए, जबकि युवा सुपर 100 नवयुवकों को स्वरोजगार और बेहतरीन रोजगार के लिए।
  3. कमिटमेंट Key – “सिलिकॉन सिटी से ग्लोबल सिटी” प्रोजेक्ट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कोठारी कॉलेज ने एक प्रतीकात्मक चाबी सौंपी।
  4. प्रशिक्षण केंद्रों का विस्तार – बेटियों और युवाओं को पेशेवर प्रशिक्षण देने के लिए नए केंद्र स्थापित किए गए।

कार्यक्रम का संचालन शिखा काबरा ने किया। इस अवसर पर कोठारी परिवार के सदस्य, कॉलेज की मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती साधना कोठारी, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रुनझन कोठारी पाडलिया, और कॉलेज के सभी फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।