क्या धार भोजशाला के सर्वे में जैन गुरुकुल होने के प्रमाण मिले हैं ?

इंदौर, 2 जुलाई 2024

77240 38126

मध्य प्रदेश के धार में स्थित विवादित धार्मिक स्थल पर हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के बाद अब जैन समाज ने भी अपना अधिकार बताकर इंदौर हाई कोर्ट की शरण ली है। विश्व जैन संगठन ने हाल ही में एक याचिका दायर कर दावा किया है कि यहाँ आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा की जा रही खुदाई में जैन धर्म से संबंधित अंबिका देवी और सरस्वती देवी की प्रतिमाओं के प्रमाण मिले हैं। इससे इस बात की प्रबल संभावना है कि यहाँ जैन गुरुकुल हुआ करता था।

जैन समाज के पदाधिकारी मयंक जैन और राजेश जैन दद्दू ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यहाँ भोजशाला मंदिर में जारी खुदाई में जैन तीर्थंकरों की मूर्तियां, शिलालेख और जैन देवी देवताओं की मूर्तियां मिली है जिससे यह साबित होता है कि वहां जैन मंदिर था। यहाँ जैन धर्म से संबंधित अंबिका देवी और सरस्वती देवी की मूर्तियाँ होने के प्रमाण मिले हैं, जिससे इस बात को भी बल मिलता है कि यहाँ कभी जैन गुरुकुल हुआ करता था । यहाँ से संबंधित शिलालेख ब्रिटिश म्यूजियम में सुरक्षित हैं। आगामी सुनवाई के दौरान यहाँ जैन समाज की ओर से सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट दिनेश कुमार राजधर जैन मामले में पैरवी कर सकते हैं।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।