इंदौर, 20 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:  लसूडिया पुलिस ने 500 रुपये के नकली नोटों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी शुभम रजक उम्र 26 वर्ष निवासी जबलपुर हाले मुकाम स्कीम 136 इंदौर है। पुलिस ने आरोपी से 500 रुपये के कुल 46 नकली नोट बरामद किए हैं।

लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि 19 जनवरी 2025 को रात में सूचना मिली कि गिरोह का सदस्य नकली नोट लेकर देवास नाका क्षेत्र में मौजूद है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी शुभम रजक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 500 रुपये के कुल 46 नकली नोट बरामद किए गए। पूछताछ में शुभम ने खुलासा किया कि उसे ये नकली नोट महिपाल उर्फ मोहित बेड़ा निवासी जोधपुर राजस्थान आधी कीमत में बेंचता था जिसे वह असली नोट के रूप में चलाता था, फिलहाल महिपाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस रिमांड पर आरोपी से पूछताछ

आरोपी शुभम उम्र 26 वर्ष निवासी लाडगंज, जबलपुर हाले मुकाम स्कीम 136 इंदौर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस उससे महिपाल और नकली नोटों के कारोबार से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटा रही है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।