इंदौर: बाबा भगवान् राम ट्रस्ट 9 मार्च (रविवार) को 23, प्रगति विहार, बिचौली मरदाना, इंदौर स्थित अपनी शाखा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर का आयोजन कर रहा है। इस शिविर में देशभर से आए अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों द्वारा आंखों की संपूर्ण जांच की जाएगी और जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मे एवं दवाइयाँ प्रदान की जाएँगी।
समाजसेवा की दिशा में एक और पहल
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य वंचित एवं जरूरतमंद लोगों, विशेषकर बच्चों को नेत्र संबंधी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे वे बेहतर दृष्टि और जीवन गुणवत्ता प्राप्त कर सकें। ट्रस्ट ने इंदौरवासियों से इस अवसर का लाभ उठाने और अपने नेत्र स्वास्थ्य की जांच करवाने का आग्रह किया है।
ट्रस्ट के सेवा कार्यों की लंबी विरासत
बाबा भगवान् राम ट्रस्ट समाज कल्याण एवं मानव सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है। इससे पहले 19 जनवरी को इंदौर शाखा ने निःशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था, जिसमें 140 मरीजों (4 बच्चों सहित) को दवाइयाँ एवं परामर्श उपलब्ध कराया गया था। ट्रस्ट ने भविष्य में भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
आध्यात्मिकता और सामाजिक सेवा का संगम
बाबा भगवान् राम ट्रस्ट एवं श्री सर्वेश्वरी समूह न केवल एक आध्यात्मिक संस्था है, बल्कि समाज सेवा और लोक कल्याणकारी कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसकी स्थापना परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान् राम जी द्वारा की गई थी और वर्तमान में पूज्यपाद बाबा औघड़ गुरुपद संभव राम जी के मार्गदर्शन में संस्था समाज सेवा के कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित कर रही है।
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज संस्था
संस्था की चिकित्सा सेवा पद्धति से अब तक सबसे अधिक कुष्ठ रोगियों का उपचार करने के लिए इसका नाम गिनीज बुक एवं लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया जा चुका है।
ग्रामीण एवं वंचित वर्गों के लिए वरदान
संस्था समय-समय पर देशभर में जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करती रहती है। बाबा भगवान् राम ट्रस्ट एवं श्री सर्वेश्वरी समूह द्वारा संचालित ये शिविर उन लोगों के लिए आशा की किरण हैं, जिनके पास आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं तक पहुंच नहीं है।
श्री सर्वेश्वरी समूह के वार्षिक प्रतिवेदन (2023-24) के अनुसार, बीते वर्ष में लगभग 1 लाख व्यक्तियों को चिकित्सा सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। इसके अलावा संस्था असहायों की मदद, पर्यावरण संरक्षण, नशामुक्त समाज निर्माण एवं उच्च चारित्रिक विकास हेतु अनेक प्रकार के कार्यक्रम संचालित कर रही है।
शिविर का विवरण:
📅 तारीख: 9 मार्च 2025 (रविवार)
📍 स्थान: बाबा भगवान् राम ट्रस्ट, 23, प्रगति विहार, बिचौली मरदाना, इंदौर
📞 संपर्क: दिलीप सिंह – +91 98114 17344
👉 संस्था का सभी जरूरतमंदों से आग्रह है कि वे इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ उठाएँ और अपनी आँखों की जाँच करवाएँ।