14 अप्रैल 2025: बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, मालवा प्रांत, उच्च न्यायालय इकाई द्वारा निशुल्क न्याय परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। विनोबा नगर में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विधिक जागरूकता बढ़ाना और आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंद व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी परामर्श प्रदान करना था।
कार्यक्रम का संचालन
शिविर का आयोजन परिषद के राष्ट्रीय मंत्री विक्रम दुबे के निर्देशन में किया गया। इस शिविर में कई लोगों ने उपस्थित होकर अपनी कानूनी समस्याएं साझा की और कानूनी परामर्श प्राप्त किया।
प्रमुख योगदानकर्ता
न्याय परामर्श शिविर के सफल आयोजन में परिषद की उच्च न्यायालय इकाई के अध्यक्ष सुनील जैन, महामंत्री प्रसन्ना भटनागर, न्याय शिविर प्रभारी श्रीमती अर्चना माहेश्वरी, सह-प्रभारी मनुराज सिंह, मंत्री मयंक वर्मा, कार्यालय मंत्री श्रीमती प्राची वैष्णव, समाजसेवी राजा कोठारी और श्रीमती लता कैथवास का महत्वपूर्ण योगदान रहा।