इंदौर, 28 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:  मध्य प्रदेश के इंदौर के सांवेर तहसील स्थित ग्राम तराना में गोल्डन युग सीनियर सिटीजन रिसोर्ट की आज शनिवार को उदघाटन हुआ। उदघाटन समारोह में ‘केरला स्टोरी’ फेम अदाकारा अदा शर्मा रहीं, जो ख्यात क्रिकेटर कपिल देव के साथ ही इस रिसोर्ट की ब्रांड एंबेसडर हैं। इंदौर-उज्जैन हाइवे पर बने रिसोर्ट को शुरू करने का उद्देश्य ऐसे सीनियर सिटीजन्स को आशियाना देना है, जिनके बच्चे उनसे बहुत दूर या विदेशों में रहते हैं और अपने माता पिता की भौतिक रूप से देखभाल करने में असक्षम हैं।

रिसोर्ट के संस्थापक संदेश शारदा ने बताया कि यह रिसोर्ट मूल रूप से किराए पर संचालित किया जाएगा जिसमें 11 महीने का रेंट एग्रीमेंट होगा। कम से कम 50 हजार रु किराया प्रति माह होगा और इसके लिए 40 लाख रु जमा कराने होंगे। साथ ही सीनियर सिटीजन यह भी बता सकते हैं कि यदि उनके साथ कुछ अनहोनी हो जाती है, तो इस डिपॉजिट रकम का नॉमिनी कौन होगा ? ताकि उनके जाने के बाद यह रकम संबन्धित जगह/ व्यक्ति को एक माह के भीतर दी जा सके।

माता- पिता को किया समर्पित

यूएस के वर्जीनिया निवासी एनआरआई संदेश शारदा ने बताया कि इस रिसोर्ट को शुरू करने की प्रेरणा उनके माता पिता हैं, जब एक हादसे में उनकी माँ पुष्पा शारदा का पुणे में निधन हो गया और वे उनके लिए कुछ भी नहीं कर सके। तब लगा कि ऐसा कुछ शुरू किया जाये जहां बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल हो सके, इसलिए इस प्रॉपर्टी को नो प्रॉफ़िट-नो लॉस पर बनाया गया हैं, जहां लोगों को यह एहसास हो कि वे अपनों के बीच अपने घर में रह रहे हैं न कि पैसे देकर रह रहे हैं।

इस रिसोर्ट को शारदा परिवार की कंपनी ईशा सहज दिशा इंडिया प्रा. लिमिटेड द्वारा संचालित किया जाता है। यह आधुनिक और शानदार सुविधाओं से सुसज्जित है, जो सीनियर लिविंग में एक नया आयाम जोड़ता है।

उद्घाटन समारोह के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने कहा कि यह प्रोजेक्ट वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है । सुश्री शर्मा ने कहा कि वे भी 55 साल के बाद इस रिसोर्ट में अपनी शेष जिंदगी जीने की इच्छा रखती हैं।

इस कार्यक्रम में गोल्डन युग के संस्थापक संदेश शारदा, उनके परिवार, और मराठी अभिनेत्री व ऑस्कर- लिस्टेड निर्माता त्रुप्ती भोंडर ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसे समर्पित स्थानों की सख्त जरूरत है।

गोल्डन युग की खासियतें

यह रिसॉर्ट वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जिसमें शामिल हैं:

150 शानदार फ्लैट्स आराम और सुविधा के लिए डिजाइन किए गए।

सुंदर वॉकिंग ट्रेल्स – स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए।

ऑर्गेनिक फार्म- इज़राइली तकनीक से उगाई गई 50 किस्मों की फल और सब्जियां।

1 एकड़ झील – शांत वातावरण में आराम के लिए।

24/7 डाइनिंग सेवाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन की उपलब्धता ।

सोलर एनर्जी सिस्टम – सस्टेनेबल और पर्यावरण-अनुकूल जीवन के लिए।

9 होल का गोल्फ कोर्स मनोरंजन और फिटनेस के लिए।

इन-हाउस एम्बुलेंस – मेडिकल इमरजेंसी में तुरंत सहायता।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई सोच

गोल्डन युग के संस्थापक संदेश शारदा ने कहा, “गोल्डन युग केवल एक घर नहीं है, बल्कि एक ऐसा समुदाय community है, जहां हमारे बुजुर्ग सम्मान, आराम और खुशी के साथ अपना जीवन जी सकते हैं, साथ ही पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार जीवनशैली को अपना सकते हैं।”

इस भव्य आयोजन का समन्वय ‘ए वॉयसेज अनहर्ड’ फिल्म प्रोडक्शन ने किया, जिसकी संस्थापक रुही (रोहिणी हक) है। साथ ही, Hope B-Lit इंडिया के बोर्ड एडवाइजर (कम्यूनिकेशंस) सौरभ शर्मा ने भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अदा शर्मा और कपिल देव जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड एंबेसडर्स के साथ, गोल्डन युग सीनियर सिटीजन रिसॉर्ट ने भारत में वरिष्ठ नागरिकों के लिए लक्जरी, सस्टेनेबल और उच्च गुणवत्ता वाली देखभाल का एक नया मानक स्थापित किया है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *