विशाल शोभा यात्रा के साथ मुनि प्रमाण सागर जी का इंदौर में भव्य मंगल प्रवेश

दो संघों का हुआ मिलन, विनम्र सागर ने की आगवानी

राजेश जैन दद्दू, इंदौर

17 जुलाई 2024


मां अहिल्या की नगरी इंदौर के पुण्य उदय से श्रमण संस्कृति के महामहिम मुनि श्री प्रमाण सागर जी, मुनि श्री निरवेंग सागर जी, मुनि श्री संधान सागर जी, क्षुल्लक श्री आदर सागर जी ,समादार सागर जी, चिदरुपसाग जी, स्वरुप सागर जी, सुभग सागर जी संसघ का आज इंदौर नगर में ऐतिहासिक भव्य मंगल प्रवेश हुआ । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि उदय नगर जैन मंदिर पर मुनि संसघ की सर्व प्रथम मंगल अगवानी मुनि श्री विनम्र सागर जी महाराज ने की। दोनों संघों का मंगल मिलन हुआ। तत्पश्चात् शोभा यात्रा प्रभावना समिति के बैनर तले उदय नगर मंदिर से प्रारंभ होकर गोयल नगर, तिलक नगर, नए लाल मंदिर पलासिया स्क्वेयर होते हुए जंजीर वाला चौराहा स्थित चातुर्मास स्थल पहुंची । मार्ग में जगह-जगह बनाए गए स्वागत मंच पर मुनि श्री का पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी गई ।

शोभायात्रा में धर्म प्रभावना समिति का बैनर , हाथी, घोड़े ,रथ, बगियां, भव्य रंगोली, धर्म प्रभावना समिति का बैनर ,हाथी, घोड़े सुदर्शनीय रथ,दिव्य घोष, महिला संगठन के बैंड , महिला संगठन मंगल कलश लिए हाथों में जिनशासन का पंचरगी झंडा लेकर चल रहे थे। युवा वर्ग एवं समाज जन मुनि श्री के पीछे जय घोष करते हुए चल रहे थे । सभी समाज जन अपने अपने अलग ड्रेस कोड में थे। पुरुष वर्ग सफेद ड्रेस में और महिला केशरिया साड़ी में थी। मुनि श्री ससंघ यात्रा उदय नगर मंदिर से, गोयल नगर, तिलक नगर, से नये लाल मंदिर से होते हुए पलासिया स्क्वेयर होते हुए जंज़ीरवाला चौराहा स्थित चातुर्मास स्थल मोहता बाग पहुंची।

स्वच्छता के साथ इंदौर शहर भक्ति का शहर जाना जाएगा- प्रमाण सागर

यहाँ मुनि श्री ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर नगर को स्वच्छ शहर के रूप में पहचाना जाता है। लेकिन आज यहां का वातावरण और प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि आप सब की भक्ति देखकर महसूस हुआ कि इंदौर शहर को स्वच्छ शहर के साथ-साथ अब भक्ति शहर के रूप में भी पहचाना जाएगा। यह इस बात का प्रमाण है कि आपके हृदय में धर्म और संतों के प्रति श्रद्धा और भक्ति कूट-कूट कर भरी हुई हैं। ऐसी श्रद्धा और भक्ति को जीवन की निधि बनाकर रखें आपका जीवन शुभ मंगल और सार्थक हो जाएगा। अपने प्रवचन में प्रतिदिन चार बातों का उल्लेख करने के लिए प्रसिद्ध मुनि श्री प्रमाण सागर जी ने कहा कि मेरी चार बातें जो सुनकर गुन लेता है उसे जीवन में किसी की चार बातें सुनने की नौबत नहीं आती। आज की चार बातें हैं -भक्ति, श्रध्दा, सेवा और समर्पण, इन चार सूत्रों को आप अपने जीवन में आधार बनाकर अपना जीवन जिएं तो आपका जीवन सुमंगल और सार्थक हो जाएगा।

सांसद, विधायक हुए शामिल

शोभायात्रा और प्रवचन में इदौर नगर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक गोलू शुक्ला पार्षद राजीव जैन दिगंबर जैन समाज समाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी महा मंत्री सुशील पांडया, मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल दयोदय चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र जैन पप्पाजी, तुकोग़ंज जैन समाज की अध्यक्ष श्रीमती रानी अशोक डोसी, मनोज, मुकेश बाकलीवाल, राजीव जैन बंटी नवीन, आनंद गोधा, हर्ष जैन, एम के जैन नरेंद्र वेद हंसमुख गांधी, सुशील पांड्या, डीके जैन, मनोज बाकलीवाल अशोक खासगीवाला ,भूपेंद्र जैन कमल जैन चेलेजर, विपुल बाझल, राजेश लारेल प्रदीप बडजात्या, इन्दर सेठी, अखिलेश सोधिया ,नवनीत जैन श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, ममता खासगीवाला अनामिका बाकलीवाल आशा सोनी सारिका जैन आदि समाज जन उप उपस्थित थे।धर्म सभा का संचालन ब्रह्मचारी अभय भैया ने किया और आभार अजीत जैन ने माना।