आचार्यश्री विप्रणत सागर की भव्य आगवानी, 27 जुलाई को परदेशीपुरा जैन मंदिर में होगी चातुर्मास कलश स्थापना

राजेश जैन दद्दू, इंदौर

25 जुलाई 2024

7724038126

इंदौर के परदेशीपुरा में आचार्यश्री विप्रणत सागर जी महाराज की भव्य मंगल आगवानी हुई। यहाँ दिगम्बर जैन सामाजिक संसद सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में पूर्वोत्तर क्षेत्र की जैन समाज की एकता के साथ भव्य चातुर्मास हेतु आचार्य श्री का भव्य स्वागत किया गया। आचार्य श्री सुभाष नगर छौराहा से क्लर्क कालोनी जैन मंदिर होते हुये परदेशीपुरा जिनालय पहुंचे जहाँ पर आचार्यश्री ने अपनी देशना के माध्यम से समयसार तत्वार्थ सुत्र पदम पुराण अनेक ग्रंथों पर संवोधित किया ।

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी सुशील पांड्या, राकेश विनायका, राजेन्द्र सोनी, अनिल जैनको, राजु अलवेला , आनंद गोधा, संजय अहिंसा अनिल ईटको, शीतल जैन , चंद्रेश जैन, राजीव निराला, अशोक जैन (नेता जी) , महेन्द्र सिंघई, कोमल चंद दद्दा, विमल सिंघई, गोलु जैन ,प्रदीप मामा , अरविंद बंड्डू , अर्पित जैन, मयंक जैन श्री मति करुणा जैन, अंजलि मोदी एवं परदेशीपुरा समाज जन युवा मंडल, महिला मंडल सभी ने श्री फल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। चातुर्मास्य समिति अध्यक्ष अरविंद एडवोकेट ने बताया चातुर्मास्य कलश स्थापना 27 जुलाई दोपहर 1 बजे परदेशीपुरा जैन मंदिर के पास होगी सभी समाज जनों से आग्रह किया मंगल मय चातुर्मास कलश स्थापना में पधार कर धर्म प्रभावना में सहभागी बने।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।