📍 अहमदाबाद, 25 मार्च 2025 – IPL 2025 के पांचवें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 11 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी और पंजाब के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन ने मैच का रुख बदल दिया,

PBKS की पारी:

श्रेयस अय्यर – 97*(42) (9 छक्के, 5 चौके)

शशांक सिंह – 44(16)

PBKS स्कोर: 20 ओवर में 243/5

GT की गेंदबाजी:

साई किशोर – 3/30

अन्य गेंदबाज महंगे साबित हुए।

GT का रन चेज:

गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत की, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने आखिरी ओवरों में मैच पलट दिया।

साई सुदर्शन – 74 रन

जोस बटलर – 54 रन

शुभमन गिल – 33 रन

GT की टीम 20 ओवर में 232/5 पर सिमट गई और पंजाब ने 11 रनों से जीत दर्ज की।

मैच के निर्णायक मोमेंट:

विजयकुमार व्यशाक (इम्पैक्ट प्लेयर) और अर्शदीप सिंह की कसी हुई गेंदबाजी

आखिरी ओवर में 27 रन की जरूरत थी, लेकिन GT लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।

🏆 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ – श्रेयस अय्यर (97 और शानदार कप्तानी)*

🚀 #GTvsPBKS सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, फैंस श्रेयस अय्यर की पारी और गुजरात की वापसी की उम्मीद पर चर्चा कर रहे हैं।

📅 अगला मुकाबला: राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – 26 मार्च

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *