हाथरस हादसा अपडेट : बदइंतजामी ऐसी कि मृतकों को भी नहीं मिला सम्मान

02 जुलाई 2024

उत्तर प्रदेश के हाथरस से नजदीक हुए हादसे में मरने वालों के शवों को भी बदइंतजामी का सामना करना पड़ा। यहाँ आयोजित सत्संग की व्यवस्था में की गयी लापरवाही की वजह से अब तक 122 लोगों की मौतें सामने आ चुकी हैं। इसी भगदड़ में 150 से ज्यादा घायलों में कई की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक यहाँ न लाशों को उठाने के लिए लोग मौजूद थे और न ही अस्पताल के बाहर पड़े शवों पर चादर तक नहीं उड़ाई गई थी। यहाँ पहुंचे भारी-भरकम अफसरों का अमला इस बदहाली का साक्षी रहा। बताया जा रहा है कि अफसर यहाँ खड़े-खड़े इस बदइंतजामी को देखते रहे।

हार्ट अटैक से सिपाही की मौत

यहाँ तैनात 30 वर्षीय सिपाही रजनेश की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी। इसके साथियों ने बताया कि इस भयाभय मंजर को देख कर संभवत: उसे दिल का दौरा पड़ा है। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे नजदीकी अस्पताल ले गए थे। यहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।