हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप केस के मानव तस्करी मामले में सभी आरोपी बरी

आरोपित श्वेता विजय जैन, आरती दयाल, अभिषेक हुए बरी

भोपाल/इंदौर

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप प्रकरण से जुड़े मानव तस्करी केस के सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। कोर्ट ने आरोपित श्वेता विजय जैन, आरती दयाल, अभिषेक को बरी कर दिया है। सीआईडी ने फरियादी की ओर से एफआईआर दर्ज की थी। शिकायत में कहा गया था कि विजय जैन, श्वेता स्वप्निल, आरती दयाल, अभिषेक ने फरियादी युवती का कई महत्वपूर्ण लोगों से शोषण करवाया। इस मामले में ट्रायल के दौरान कोर्ट ने चार्ज के स्तर पर आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन को बरी किया था । आपको बता दें हनी ट्रैप मामले में प्रदेश के कई नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के नाम उछले हैं। कोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में मानव तस्करी का केस समाप्त हो गया है। सभी गवाहों के कथन लेख करने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश पल्लवी द्विवेदी ने सभी आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।