इंदौर, 20 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: खंडवा नाका स्थित संत नगर के एक होस्टल में गैस टंकी चोरी का मामला सामने आया है। फरियादी कुनाल चंदेल निवासी गणेश नगर के अनुसार, वह 108 संत नगर स्थित होस्टल के ऑफिस से घर खाना खाने गया था। इस दौरान ऑफिस का दरवाजा खुला छोड़ गया। जब वह करीब शाम 5 बजे वापस आया, तो देखा कि ऑफिस के पास वाले कमरे में रखी गैस की खाली टंकी गायब थी। फरियादी ने तुरंत ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। फुटेज में एक युवक चश्मा लगाए और काले रंग की जैकेट पहने गैस टंकी चुराकर ले जाता हुआ नजर आया।
19 जनवरी 2025 को फरियादी ने सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिए वाले युवक को गणेश नगर गुरुद्वारे के पास घूमते हुए देखा। युवक ने वही चश्मा और काले रंग की जैकेट पहनी हुई थी। फरियादी और उनके सहयोगी भवानी प्रसाद यादव ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।