मानव श्रृंखला बनाकर पेड़ बचाओ का संदेश देंगे इंदौरी

5 जून को राजवाड़ा पर शाम 5 बजे

इंदौर, 4 जून 2024

एम ओ जी लाइन और हुकुमचंद मिल के हजारों हरे भरे पेड़ विकास के नाम पर काटने के विरोध में पिछले 15 दिनों से चल रहे आंदोलन में जन जागरण और हस्ताक्षर अभियान को जनता का लगातार समर्थन मिल रहा है। जिसके तहत 2 जून रविवार को एम ओ जी लाइन के पेड़ों पर नंबरिंग कर तख्ती लगाने का कार्य कर पंचनामा तैयार किया गया। जनहित पार्टी के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के संयोजक अभय जैन ने बताया कि 5 जून दिन बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पेड़ काटने पर विरोध दर्ज करने शाम 6 से 8 राजवाड़े पर जनहित पार्टी के आह्वान पर शहर भर के पर्यावरण प्रेमी संस्था तथा जागरूक नागरिक मानव श्रृंखला बनाएंगे जिसमें तख्ती तथा बैनर लेकर नागरिक खड़े होंगे, पेड़ों को बचाने के नारे लगाएंगे तथा इस विषय के पत्रक वितरण करके जनता को जागरूक करेंगे।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।