विश्‍वनाथन आनंद ने दिया प्रेरणादायक संबोधन

इंदौर, 29 मार्च 2025 (7724038126): भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर (IIM इंदौर) ने आज अपने 26वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रसिद्ध शतरंज ग्रैंडमास्टर श्री विश्‍वनाथन आनंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और दीक्षांत भाषण दिया। इस वर्ष संस्थान के सात प्रमुख कार्यक्रमों के 788 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गईं।

‘GLOBE’ सिद्धांत पर बल

संस्थान के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने छात्रों को ‘GLOBE’ सिद्धांत के माध्यम से सफलता के मूल मंत्र दिए। उन्होंने कहा कि सच्ची सफलता केवल मंजिल तक पहुंचने में नहीं, बल्कि ऐसी राह बनाने में है जो दूसरों के लिए भी उपयोगी हो। उन्होंने पांच स्तंभों—गौरव (Grit), नेतृत्व (Leadership), आशावाद (Optimism), संतुलन (Balance) और उत्कृष्टता (Excellence) को अपनाने का आह्वान किया।

संघर्ष और लचीलापन ही सफलता की कुंजी

अपने संबोधन में ग्रैंडमास्टर विश्‍वनाथन आनंद ने कहा कि सफलता केवल पूर्व नियोजित योजनाओं पर निर्भर नहीं होती, बल्कि बदलती परिस्थितियों के अनुसार स्वयं को ढालने की क्षमता में भी होती है। उन्होंने असफलताओं को सीखने का अवसर मानने और सही समय पर आराम व आत्मचिंतन करने की महत्ता पर भी जोर दिया।

इस दीक्षांत समारोह में निम्नलिखित कार्यक्रमों के 788 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गईं:

1. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP)

2. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (PGPHRM)

3. फाइव ईयर इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (IPM)

4. एग्जीक्यूटिव पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (EPGP)

5. पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर वर्किंग एग्जीक्यूटिव्स (PGPMX – मुंबई)

6. डॉक्टोरल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (DPM)

7. एग्जीक्यूटिव डॉक्टोरल प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (EDPM)

इस अवसर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *