इंदौर, 8 अगस्त 2024:

भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) इंदौर और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) इंदौर ने मास्टर इन डेटा साइंस एंड मैनेजमेंट (एमएसडीएसएम) कार्यक्रम के चौथे बैच को आरंभ किया। इस कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन समारोह 07 अगस्त 2024 को आयोजित किया गया, जिसमें आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय और आईआईटी इंदौर के निदेशक प्रो. सुहास जोशी प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस बैच में 80 प्रतिभागियों को शामिल किया गया है, जिनमें 30 महिलाएं और 50 पुरुष शामिल हैं। प्रतिभागियों का बैकग्राउंड मुख्य रूप से इंजीनियरिंग से संबंधित है, और इसमें कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली और मध्य प्रदेश से प्रतिनिधित्व है।

प्रो. राय ने अपने स्वागत भाषण में विविध अनुभवों को अपनाने और सहानुभूति बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “हर पृष्ठभूमि से सीखने के लिए तैयार रहें और प्रत्येक स्थिति का सामना संवेदनशीलता और साहस के साथ करें।” उन्होंने प्रतिभागियों को आत्म-संदेह को दूर रखते हुए अपने दृष्टिकोण पर दृढ़ रहने के लिए प्रेरित किया।

प्रो. सुहास जोशी ने कार्यक्रम की सफलता और विकास के बारे में चर्चा की और आईआईएम इंदौर और आईआईटी इंदौर के बीच सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सहयोग ने एक ऐसा कार्यक्रम विकसित किया है जो डेटा साइंस और प्रबंधन को seamlessly एकीकृत करता है और उद्योग मानकों को पूरा करता है।

एमएसडीएसएम कार्यक्रम की विशेषता इसमें तकनीकी विशेषज्ञता और व्यावसायिक रणनीति का अनूठा संयोजन है। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को डेटा साइंस, उद्यम रणनीति, प्रौद्योगिकी और पीपल मैनेजमेंट के साथ एकीकृत शिक्षा प्रदान करता है, जो उन्हें जटिल चुनौतियों का आत्मविश्वास के साथ सामना करने में सक्षम बनाता है।

आईआईएम इंदौर और आईआईटी इंदौर की इस नवीन पहल से भविष्य के लीडर्स और मैनेजर्स को अपने उद्योगों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए आवश्यक कौशल और अंतर्दृष्टि प्राप्त होगी।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।