इंदौर, 09 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर (आईआईएम इंदौर) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ‘अन्वेषण’ द्वारा आयोजित नेतृत्व उत्कृष्टता कार्यक्रम (लीडरशिप एक्सीलेंस प्रोग्राम) का आठवां बैच गुरुवार, 9 जनवरी, 2025 को संपन्न हुआ। यह चार दिवसीय कार्यक्रम वरिष्ठ नगर निगम अधिकारियों के क्षमता निर्माण पर केंद्रित था, जिसमें 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख से कुल 29 अधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों को स्थायी शहरी शासन और अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षित करना था। आईआईएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने उद्घाटन सत्र में कहा, “नेतृत्व का उद्देश्य केवल परिवर्तन प्रबंधन नहीं, बल्कि इसे प्रेरित करना है। नवाचार, ज्ञान और सहयोग के माध्यम से हम अपने शहरों को स्वच्छ और टिकाऊ बना सकते हैं।” उन्होंने प्रतिभागियों को शहरी भारत को नया आकार देने में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।
डिजिटल प्रौद्योगिकी पर जोर
डीन-प्रोग्राम्स, प्रो. प्रशांत सलवान ने बताया कि डिजिटल प्रौद्योगिकी सार्वजनिक क्षेत्र के शासन में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को केवल दक्षता तक सीमित न रखते हुए सामाजिक लक्ष्यों और नागरिकों की अपेक्षाओं को पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए।
पाठ्यक्रम और अनुभव आधारित शिक्षण
कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर प्रो. श्रुति तिवारी ने बताया कि पाठ्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन को मजबूत करने और समाधान-उन्मुख नेतृत्व कौशल विकसित करने पर आधारित था। इसमें क्लासरूम सत्र, फील्ड विजिट, और इंटरएक्टिव डिस्कशन जैसे कई सत्र शामिल थे। प्रतिभागियों ने इंदौर नगर निगम (आईएमसी) का दौरा किया और स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर की सफलता की कहानी को करीब से समझा।
विशेषज्ञ सत्र
सत्रों में आईआईएम इंदौर, केपीएमजी, सीएसआईआर, और आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय के विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए। टिकाऊ शहरी विकास, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, परिपत्र अर्थव्यवस्था, और अक्षय ऊर्जा पर विशेष सत्र आयोजित किए गए।
समापन और पैनल चर्चा
कार्यक्रम का समापन स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के रोडमैप पर पैनल चर्चा के साथ हुआ। प्रो. श्रुति तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम अधिकारियों को व्यावहारिक योजनाएँ बनाने में मदद करेगा और स्वच्छ, हरित और समावेशी शहरी भविष्य के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाएगा।