IIPS ने 350+ छात्रों को 8 दिन में दी अंकसूचियाँ, 72 लाख का हाइएस्ट प्लेसमेंट ऑफर

इंदौर, 24 मई 2025 : देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय व्यवसायिक अध्ययन संस्थान (IIPS) ने 24 मई को अपनी 25वीं पासिंग आउट सेरेमनी का आयोजन भव्य रूप में किया। कार्यक्रम में 350 से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा समाप्ति के मात्र आठ दिनों के भीतर अंकसूचियाँ वितरित की गईं। यह संस्थान की कार्यकुशलता, टीमवर्क और सस्टेनेबिलिटी का प्रमाण है।

शुभारंभ कुलगीत से
समारोह का शुभारंभ विश्वविद्यालय कुलगीत से हुआ। मंच पर कुलगुरु प्रो. राकेश सिंघई, मेनिट भोपाल की प्रोफेसर डॉ. ज्योति सिंघई, IIPS निदेशक डॉ. यामिनी करमरकर और पूर्व निदेशक डॉ. बी. के. त्रिपाठी उपस्थित रहे।

₹72 लाख का हाइएस्ट प्लेसमेंट ऑफर
संस्थान की निदेशक, डॉ. यामिनी करमरकर ने स्वागत भाषण में संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों को रेखांकित किया – जिनमें ₹72 लाख का हाइएस्ट प्लेसमेंट ऑफर, अंतरराष्ट्रीय शोध सहयोग और पूर्व छात्रों के महत्वपूर्ण योगदान शामिल हैं – इनमें से प्रमुख उपलब्धियों में एक है पूर्व छात्रों द्वारा स्थापित किए गए दो गोल्ड मेडल, जो MBA (MS) 5-वर्षीय और 2-वर्षीय कार्यक्रमों के टॉपर्स को प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि जीवन में लचीलापन बनाए रखें, ज़मीन से जुड़े रहें, परिस्थिति के अनुसार ढलें, और हर चुनौती के बाद और भी मजबूती से उभरें।

प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी, विद्यार्थियों को दी गई प्रोफेशनलिज्म की शपथ

संस्थान के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. अंशु भाटी, डॉ. सुरेन्द्र मालवीय, डॉ. नितिन नागर और डॉ.  गौरव पुरोहित द्वारा वर्ष 2024-25 की प्लेसमेंट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई । कुलगुरु प्रो. सिंघई ने विद्यार्थियों को मूल्यपरक शिक्षा, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने प्रोफेशनलिज्म की शपथ भी ली।

बेस्ट प्रोजेक्ट्स के लिए 11 विद्यार्थियों को मिला सम्मान

टॉपर्स और बेस्ट प्रोजेक्ट पुरस्कार विजेताओं को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए गए। इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए सम्मानित विद्यार्थियों में शामिल हैं –

शिवानी इनानी (MBA APR), विन्नी खंडेलवाल (MBA T), प्राची जोशी (MBA MS – Finance), रीत खानूजा एवं प्रांजल तनेजा (MBA MS – Marketing), याशिका कटमोर (MBA MS – HR), विधि वडनेरे (MBA MS 2 Yrs – Finance), काजल वर्मा (MBA MS 2 Yrs – Marketing), आयुषी पांडे (MBA MS 2 Yrs – HR), राशि दशोरे (MCA), तथा इरा पोरवाल (M.Tech IT)।

इन विद्यार्थियों ने विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार, प्रासंगिक विश्लेषण एवं व्यावसायिक दृष्टिकोण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके बाद MBA, MCA, M.Tech., B.Com. (Hons.) जैसे सभी पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को उनकी अंक सूचियाँ प्रदान की गईं।

“यह अंत नहीं, नई शुरुआत है” – डॉ. गीता नेमा
समारोह की समन्वयक डॉ. गीता नेमा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह केवल शिक्षा यात्रा का समापन नहीं, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत है। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *