10 जुलाई 2024

नई शिक्षा नीति 2020 में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी या क्षेत्रीय भाषा में करने की सिफ़ारिशों के बाद अब पहली बार IIT जोधपुर में BTech प्रथम वर्ष की पढ़ाई हिंदी में भी प्रारंभ होगी। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 9 जुलाई को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “@iitjodhpur अब इस शैक्षणिक वर्ष से बी. टेक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध कराएगा । इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी छात्र उस भाषा में प्रभावी ढंग से सीख सकें जिसमें वे सबसे अधिक सहज हों। दोनों वर्गों को एक ही शिक्षक द्वारा पढ़ाया जाएगा, जिससे निरंतरता और गुणवत्ता बनी रहेगी। यह IIT जोधपुर में एक अधिक समावेशी और सहायक शैक्षिक वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक संस्थान के निदेशक अविनाश कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह विकल्प सभी कार्यक्रमों में उपलब्ध होगा। प्रवेश प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत में प्रथम वर्ष के छात्रों से पूछा जाएगा कि वे हिंदी या अंग्रेजी में किस माध्यम से पढ़ाई करना पसंद करेंगे ? इसके बाद बैच को हिंदी या अंग्रेजी माध्यम के अनुसार दो वर्गों (Sections)में विभाजित किया जाएगा। दोनों वर्गों को वही प्रोफेसर पढ़ाएंगे ताकि शिक्षा में निरंतरता और कठोरता बनी रहे । हालांकि, छात्रों को वर्गों (Section) के बीच स्विच करने का विकल्प भी दिया जाएगा।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।