इंदौर, 01 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर जिला प्रशासन द्वारा खनिज मुरम और रेत के अवैध परिवहन में लिप्त वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान कुल 54 डंपर वाहनों को जप्त किया गया, जिनमें 1 वाहन मुरम के अवैध परिवहन और 53 वाहन रेत के अवैध परिवहन में शामिल पाए गए।
इन सभी वाहनों पर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन और भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है, और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान से वैध रेती मंडी की आड़ में चल रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाने की कोशिश की गई है। खनिज विभाग की इस कार्रवाई के चलते शासन को लगभग 1.5 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा।