IMA Indore First Woman President | Dr. Kavita Bapat Elected Unopposed
इंदौर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) इंदौर के इतिहास में पहली बार किसी महिला को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सुप्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कविता बापट को वर्ष 2026-27 के लिए सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है।
डॉ. कविता बापट: प्रोफेशनल और सामाजिक योगदान
- बापट हॉस्पिटल की डायरेक्टर
- फेडरेशन ऑफ गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (FOGSI) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुकी हैं
- वन डे हिस्टेरेक्टॉमी में विशेषज्ञता
- अपोलो मेडिसिन पत्रिका की संपादक
- नईदुनिया ‘नायिका इंदौर’ सम्मान और भास्कर हेल्थ केयर अवॉर्ड से सम्मानित
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़ाव
डॉ. बापट कई राष्ट्रीय संगठनों में सक्रिय पदों पर हैं, जिनमें शामिल हैं:
✅ AM POG
✅ Breast Society
✅ ICOG
✅ Urogynecological Committee
✅ Vaginal Surgeon Association
✅ SOVSI & LAGE
IMA इंदौर की नई अध्यक्ष को शुभकामनाएं
डॉ. कविता बापट के निर्विरोध निर्वाचन पर डॉ. दिलीप आचार्य, डॉ. संजय लोंढे, डॉ. शेखर राव, डॉ. सुमित शुक्ला, डॉ. विनीता कोठारी, डॉ. नरेंद्र पाटीदार और डॉ. अक्षत पांडे सहित कई वरिष्ठ चिकित्सकों ने शुभकामनाएं दी हैं।