न्यूजीलैंड की सधी हुई शुरुआत, भारतीय स्पिनरों की वापसी

दुबई 9 मार्च ICC champion Trophy

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला जारी है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कीवी टीम ने संभली हुई शुरुआत की, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने जल्द ही वापसी करते हुए तीन महत्वपूर्ण विकेट चटका दिए।

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 83/3

15 ओवरों के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर डेरिल मिचेल और टॉम लैथम टिके हुए हैं और भारतीय गेंदबाजों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

भारतीय गेंदबाजों का प्रभावशाली प्रदर्शन

भारतीय स्पिनरों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को सस्ते में पवेलियन भेज दिया।

  • पहला झटका: वरुण चक्रवर्ती ने 8वें ओवर में विल यंग (15 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
  • दूसरा झटका: कुलदीप यादव ने 11वें ओवर में रचिन रवींद्र (37 रन) को बोल्ड किया।
  • तीसरा झटका: कुलदीप यादव ने 13वें ओवर में केन विलियमसन (11 रन) को चलता किया।

मैच का रोमांच जारी

न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल और टॉम लैथम अब पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि भारतीय गेंदबाजों की नजरें अगले विकेट पर टिकी हैं। भारतीय टीम अगर जल्द ही और विकेट निकालने में सफल रहती है तो न्यूजीलैंड पर दबाव बढ़ सकता है।

मैच के आगे के सभी अपडेट्स के लिए Newso2 के साथ बने रहें!

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *