सिंधु जल संधि पर रोक, अटारी ICP बंद, सार्क वीजा निलंबित

आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टोलरेंस नीति

नई दिल्ली, 23 अप्रैल 2025 । पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से आक्रोशित भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े और निर्णायक कदम उठाते हुए बुधवार रात एक बड़ी ‘राजनयिक स्ट्राइक’ को अंजाम दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की आपात बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान पर पांच बड़े प्रतिबंधों की घोषणा की।

1. सिंधु जल संधि पर रोक
भारत ने सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से रोकने का फैसला किया है। यह संधि भारत और पाकिस्तान के बीच जल बंटवारे की एक ऐतिहासिक व्यवस्था रही है, जिसे अब पुनः विचार हेतु रोका गया है।

2. अटारी इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) बंद
भारत ने पंजाब में स्थित अटारी ICP को बंद करने का निर्णय लिया है, जो भारत-पाक व्यापार और आवाजाही का प्रमुख स्थल था।

3. पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सार्क वीजा रद्द
सार्क वीजा के अंतर्गत पाकिस्तानियों को भारत में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही पहले से भारत में रह रहे पाकिस्तानी सार्क वीजाधारकों को 1 मई तक देश छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

4. रक्षा सलाहकारों को अवांछित घोषित
भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात सेना, वायुसेना और नौसेना के सलाहकारों को “अवांछित व्यक्ति” घोषित किया है। जवाब में भारत ने इस्लामाबाद से अपने तीनों सैन्य सलाहकारों को भी वापस बुला लिया है।

5. उच्चायोगों में स्टाफ की कटौती
भारत और पाकिस्तान के उच्चायोगों में सहायक स्टाफ की संख्या 55 से घटाकर 30 कर दी गई है, जिससे राजनयिक गतिविधियों में कटौती साफ दिख रही है।

इन निर्णयों की जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने देर रात विशेष प्रेस ब्रीफिंग में दी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई “राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता” को प्राथमिकता देते हुए की गई है। भारत ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद को समर्थन देने वाले देशों के प्रति उसकी नीति अब और कठोर होगी।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *