भारतीय रेलवे ने रिज़र्वेशन के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए 120 दिन की सीमा को घटाकर 60 दिन कर दिया है। अब ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री 4 महीने पहले नहीं बल्कि 2 महीने पहले रिज़र्वेशन करवा सकते हैं। यह नियम 1 नवंबर 2024 से प्रभावी होगा। रेलवे के इस कदम का उद्देश्य रिज़र्वेशन मैनेजमेंट को व्यवस्थित करना और टिकटों की कलाकाबाजारी को नियंत्रित करना हो सकता है। हालांकि 31 अक्टूबर तक की बुकिंग पर इस नियम का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आपको बता दें रेलवे ने 1981 से अब तक 43 सालों में 12 बार रिज़र्वेशन अवधि के नियम बदले हैं।

  रेलवे ने 16 अक्टूबर को 4 बिन्दुओं का आदेश निकाला है, इस 60 दिन की रिज़र्वेशन अवधि में यात्रा दिनांक शामिल नहीं है। साथ ही ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस, जैसी निश्चित दिन की ट्रेनों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, इन ट्रेनों में वैसे भी रिज़र्वेशन की कम अवधि है। साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिन समय सीमा यथावत रहेगी। 

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।