16 वर्षों बाद भारत में हो रही है ईएजी ग्रुप की बैठक

अतिरिक्त सचिव भारत सरकार विवेक अग्रवाल ने ली तैयारियों संबंधी बैठक

इंदौर, 14 नवंबर 2024 (न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: वित्त मंत्रालय के अधीन 41वीं यूरेशियन ग्रुप (ईएजी) की बैठक 25 से 29 नवम्बर के बीच इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगी। इस प्रतिष्ठित आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल इंदौर पहुंचे। अग्रवाल ने बताया कि भारत में यह बैठक लगभग 16 वर्षों के बाद हो रही है, और इसमें मनी लॉन्ड्रिंग व आतंकवाद के वित्तपोषण के खिलाफ रणनीति बनाने पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी।

तैयारियों की बैठक में संभागायुक्त दीपक सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर आशीष सिंह ने तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर आगमन पर अतिथियों के स्वागत में प्रदेश की सांस्कृतिक झलक प्रस्तुत की जाएगी, और उन्हें भारतीय परंपरा के अनुसार सम्मानित किया जाएगा। इस हेतु इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ आर. पी. अहिरवार को एयरपोर्ट पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था शहर के विभिन्न होटलों में की गई है, जहाँ मनी एक्सचेंज और स्वास्थ्य चेकअप की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। विवेक अग्रवाल और अन्य अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

ईएजी ग्रुप की 41वीं बैठक, इंदौर में 25-29 नवम्बर 2024

  • स्थान: ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर
  • उद्देश्य: मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद वित्तपोषण के खिलाफ रणनीति
  • प्रमुख अधिकारी: श्री विवेक अग्रवाल, अतिरिक्त सचिव, भारत सरकार

तैयारियां और स्वागत:

  • प्रदेश की सांस्कृतिक झलक और भारतीय परंपरा अनुसार स्वागत
  • एयरपोर्ट पर इंदौर विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री आर. पी. अहिरवार नोडल अधिकारी
  • अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था विभिन्न होटलों में; मनी एक्सचेंज और स्वास्थ्य चेकअप की सुविधा

भ्रमण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम:

  • डेली कॉलेज, मांडव और इंदौर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण
  • आयोजन स्थल पर वृक्षारोपण
  • सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और मध्य प्रदेश के औद्योगिक विकास की प्रदर्शनी

जिम्मेदारियों का वितरण:

  • आयोजन स्थल: अपर आयुक्त नगर निगम दिव्यांक सिंह
  • एयरपोर्ट व्यवस्था: सीईओ आईडीए रामप्रकाश अहिरवार
  • होटल व्यवस्था: अपर आयुक्त नगर निगम रोहित सिसोनिया
  • भोजन व्यवस्था: अपर कलेक्टर गौरव बेनल
  • भ्रमण व्यवस्था: अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम: जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन
  • यात्रा व्यवस्था: डीसीपी ट्रैफिक अरविंद तिवारी
  • विद्युत आपूर्ति: अधीक्षक यंत्री एमपीईबी मनोज शर्मा
  • वृक्षारोपण: अपर आयुक्त नगर निगम अभय राजनगांवकर

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।