इंदौर जिले में पीने के पानी और खाद्य सामग्री के सैंपल लेने का कार्य तीसरे दिन भी जारी

तीन दिनों में कुल 162 सैंपल लिये गये


इंदौर 06 जुलाई 2024


कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर हॉस्टल, आश्रम और स्कूलों में पीने के पानी और खाद्य सामग्रियों के सेम्पल लेने और खाद्य व्यवस्था को देखने के लिए गठित दलों द्वारा जांच की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी रही। तीसरे दिन आज गठित दलों ने विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण किया और कुल 51 सेम्पल लिए गये। उक्त सभी नमूने पानी के हैं। बताया गया कि इसे मिलाकर तीन दिनों में कुल 162 नमूने जाँच हेतु लिये गये। इनमें से 7 नमूने खाद्य सामग्री के और 155 पानी के हैं। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी ने बताया कि आज तीसरे दिन जूनी इंदौर एसडीएम क्षेत्र में 16, मल्हारगंज क्षेत्र में 13, बिचोली हप्सी क्षेत्र में 3, राऊ में 8, सांवेर में 3, हातोद में 2, खुड़ैल में 4 और देपालपुर क्षेत्र में 2 नमूने पानी के लिए गए।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।