छात्रों की आवाज़ पर कार्रवाई: इंदौर कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. भरत सिंह पद से हटाए गए

इंदौर, 11 जुलाई 2025 —
मध्यप्रदेश शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने गंभीर शिकायतों की जांच लंबित रहने तक इंदौर कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ. भरत सिंह को पद से हटाने और अन्यत्र स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है। आदेश क्रमांक 1/1/20/0008/2025-O/OMIN-14(AGR)(C.N.492819)/95 दिनांक 07 जुलाई 2025 को जारी हुआ।

डॉ. भरत सिंह पर छात्रों को निशाना बनाकर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने, कैंपस में राजनीति को बढ़ावा देने और महिला प्रोफेसर के साथ दुर्व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगे थे। शासन द्वारा गठित जांच समिति की प्रारंभिक रिपोर्ट में उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया, जिसके बाद माननीय मंत्री के अनुमोदन से यह कार्रवाई की गई।

आदेश में स्पष्ट निर्देश हैं कि डॉ. भरत सिंह को तत्काल हटाकर अन्य वरिष्ठ प्रोफेसर को डीन नियुक्त किया जाए तथा विस्तृत जांच जारी रखी जाए। विश्वविद्यालय को भी निर्देशित किया गया है कि जांच पूर्ण होने तक कृषि महाविद्यालय इंदौर में नया डीन नियुक्त किया जाए।

छात्रों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। छात्रों ने आरोप लगाया कि डीन बनने के बाद से वरिष्ठ प्रोफेसर का ट्रांसफर कराकर महिला प्रोफेसर को प्रताड़ित किया गया और शिकायत करने पर उनका भी ट्रांसफर कर दिया गया। साथ ही कॉलेज में अनियमितताओं के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले छात्रों की कम उपस्थिति दिखाकर उन्हें परीक्षाओं से वंचित किया गया।

छात्रों ने मांग की है कि नए डीन की नियुक्ति योग्यता और ईमानदारी के आधार पर की जाए, ताकि संस्थान में निष्पक्षता और शैक्षणिक माहौल बहाल हो सके।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *