स्ट्रीट डॉग पर जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज

इंदौर, 12 जून 2024

इंदौर में स्ट्रीट डॉग पर जानलेवा हमले तथा हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीपुल्स फॉर एनिमल्स (एनजीओ) इंदौर इकाई की अध्यक्ष प्रियान्शु जैन ने बताया कि छोटा बाड़गदा स्थित नरीमन सिटी में एक काले रंग के श्वान पर जानलेवा हमले का मामला हमारे संज्ञान में आया था। घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक युवक ने पहले तो श्वान पर एक डंडे से जोरदार प्रहार किया जिसके बाद श्वान को घसीटकर सड़क के बीचोबीच बेहोशी की हालत में छोड़ दिया। स्थानीय पशु प्रेमियों की सूचना पर मौके पर पहुंचे यहाँ स्थानीय पशु प्रेमी घायल श्वान का इलाज करा रहे हैं। वहीं मामले में एरोड्रम पुलिस ने आईपीसी की धारा 429 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी युवक की पहचान करने एवं तलाश में जुटी हुई है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार, आरटीआई कार्यकर्ता और राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (UNI) से जुड़े। स्वतंत्र विश्लेषक, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीति पर गहरी पकड़। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta यूट्यूब चैनल और NewsO2.com से जुड़े। 📌 निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।