कलेक्टर ने दिया जांच का आश्वासन

इंदौर, 03 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: जो लोग सरकारी इकाइयों के निजीकरण को सही मानते हैं, ये खबर उनके लिए है। मध्य प्रदेश के इंदौर के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें लोक स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। दरअसल यहाँ पहुंचे भाई-बहन और उनके पिता ने आरोप लगाया कि उसकी माँ के दिल के ऑपरेशन (एक स्टेंट)  में डॉक्टरों ने लापरवाही इसलिए बरती क्योंकि उसका इलाज प्रधानमंत्री जनकल्याण योजना (आयुष्मान भारत) के तहत हो रहा था। मृतका के पति ने दावा किया कि सरकारी योजनाओं के तहत मरीजों के प्राइवेट असपताल में होने वाले इलाज में गुणवत्ता और सतर्कता का बिलकुल भी ख्याल नहीं रखा जाता है। प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन का मरीजों और उनके परिजनों के प्रति व्यवहार गैर जिम्मेदारना रहता है।

मेदान्ता अस्पताल पर लगे इन आरोपों की शिकायत मिलने पर इंदौर जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने जांच का आश्वासन दिया है। इससे पहले भी बीते दिनों जनसुनवाई में अंकुर रीहेब सेंटर पर भी इलाज में गंभीर लापरवाही एक आरोप लगे थे।  

क्या है मामला ?

प्रवेश दुरखुरे ने कहा कि उनकी मम्मी मीना दुरखुरे को मेदानता अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां डॉ अलकेश जैन ने उनके दिल में एक स्टैंड डाला था जिससे दूसरी नस में गलती से कट लग गया था, उसके बाद माँ का पूरा खून उनके शरीर में फैल गया। और डॉक्टर को कई फोन लगाने के बाद भी वे अस्पताल नहीं आये। इस बीच माँ की तबीयत और बिगड़ गई। अगले दिन जब डॉक्टर साब आए तो जाँचे कराई जिसमें गलती समझ आई, फिर उन्होने एक और ऑपरेशन किया जिससे माँ वेंटीलेटर पर चली गईं और फिर उनकी मौत हो गई। जबकि माँ जब अस्पताल में एडमिट हुई तो अच्छी बात करती हुई थीं। चूंकि हम लोगों का आयुष्मान योजना में इलाज हुआ है। इसके अतिरिक्त डॉक्टर की लापरवाही से एक अन्य ऑपरेशन हुआ जिसमें हमारे 5 लाख और लग गए। हमने इन 11 दिनों में अस्पताल में देखा कि आयुष्मान में इलाज करवाने वालों के इलाज में बहुत लापरवाही हो रही है। रोज कोई न कोई इस तरह डॉक्टरों की लापरवाही की भेंट चढ़ जान गंवा रहा है। हम जिला कलेक्टर से डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही चाहते हैं।

इस संबंध में डॉक्टर और अस्पताल का पक्ष सामने आने के बाद प्रकाशित किया जा सकेगा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *