इंदौर, 11 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर से राजकोट जा रही बस क्रमांक MP07NB9090 पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर कांच तोड़ दिए। यह घटना शुक्रवार रात करीब 7:30 बजे की है, जब बस पिपल्याहाना चौराहे से थोड़ी ही आगे निकली थी। बस मालिक ने इस घटना की जानकारी कंपनी के कर्मचारी गौतम शर्मा और गणेशराम जाट को दी।
इसके बाद, कंपनी ने अपनी दूसरी बस क्रमांक AS01QC9900, जो इंदौर से जबलपुर जा रही थी, को घटना स्थल के पास भेजा। रात करीब 8:15 बजे, जब यह बस बंगाली चौराहा ब्रिज के शुरुआती स्थान पर पहुंची, तीन युवकों ने पत्थर फेंककर बस के आगे का कांच तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर काले रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार थे और घटना के बाद मौके से फरार हो गए। इस हमले से बसों को नुकसान हुआ है। तिलक नगर पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 125 (किसी व्यक्ति की जान और सुरक्षा को जानबूझकर खतरे में डालना) और 324 (4) (शरारत (Mischief) में एफआईआर दर्ज की है।