इंदौर। एरोड्रम इलाके के कपड़ा व्यापारी पवन जैन का राजस्थान के जयपुर में अपहरण हो गया है। पवन जैन की पत्नी आरती जैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपहर्ताओं ने पवन के फोन से कॉल कर 3 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। आरती ने पुलिस को कॉल रिकॉर्डिंग भी सौंपी है, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पत्नी ने सुनाई आपबीती
आरती जैन ने बताया कि उनके पति पवन जैन 19 फरवरी से जयपुर गए हुए थे। उनसे रोजाना दिन में दो-तीन बार फोन पर बात हो रही थी। मंगलवार सुबह उनके मोबाइल से कॉल आया, जिसमें एक अनजान युवक ने बताया कि पवन का अपहरण कर लिया गया है।
हत्या की धमकी, फिरौती की मांग
अपहर्ता ने पवन से भी बात कराई और उसके बाद धमकी देते हुए कहा कि तीन लाख रुपये जमा नहीं कराए तो पवन की हत्या कर दी जाएगी। बदमाश ने अकाउंट नंबर भेजने की बात कही।
पुलिस की कार्रवाई
आरती जैन की शिकायत के बाद पुलिस ने पवन जैन के मोबाइल को सर्विलांस पर डाल दिया है। एक टीम को जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और जल्द ही अपहर्ताओं को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
पवन जैन का पारिवारिक परिचय
पवन जैन मूल रूप से राजगढ़ जिले के पचोर के निवासी हैं। उनके एक बेटा और एक बेटी हैं। वर्तमान में वे अपने परिवार के साथ इंदौर के एरोड्रम इलाके में रहते हैं।