इंदौर बाईपास पर थ्री लेयर ब्रिज निर्माण कार्य के अगले चरण की शुरुआत हो रही है, जिससे यातायात प्रभावित होगा। इस दौरान सुचारू आवागमन के लिए प्रशासन ने मार्ग डायवर्सन प्लान जारी किया है।

मुख्य मार्ग परिवर्तनों के निर्देश:

  1. कनाडिया ब्रिज की ओर से आने वाले वाहन:
    • पंचतारा ढाबा के सामने बने डीमर्जिंग पॉइंट से सर्विस रोड पर उतरकर देवास की ओर जा सकेंगे।
    • यह सर्विस रोड वन-वे रहेगा, यानी केवल एक दिशा में यातायात चलेगा।
  2. इंदौर शहर की ओर जाने वाले छोटे वाहन:
    • कनाडिया अंडर ब्रिज से पहले सर्विस रोड पर उतरकर कनाडिया रोड से बंगाली चौराहा/पटेल नगर मर्जिंग पॉइंट होते हुए खजराना, पाकीजा तिराहा, आरई-2, लाभगंगा चौराहा और रेडिसन चौराहे की ओर बढ़ सकते हैं।
  3. रेडिसन चौराहे से आने वाले भारी वाहन:
    • लाभगंगा चौराहा, वेलवेट तिराहा होते हुए बेस्ट प्राइस से लेफ्ट टर्न लेकर बायपास टोल प्लाजा से यू-टर्न ले सकते हैं।
    • यह वाहन खंडवा, राऊ और मुंबई की ओर जा सकेंगे।
  4. देवास से इंदौर शहर की ओर आने वाले छोटे वाहन:
    • डीपीएस अंडर ब्रिज, होटल टीसीएल, वेलवेट तिराहा, लाभगंगा चौराहा, एडवांस एकेडमी और स्टार चौराहा होते हुए शहर में प्रवेश कर सकते हैं।
  5. लाभगंगा चौराहे से कनाडिया ब्रिज जाने वाले छोटे वाहन:
    • वेलवेट तिराहा से यू-टर्न लेकर लाभगंगा चौराहा, आरई-2, पाकीजा तिराहा होते हुए पटेल नगर मर्जिंग पॉइंट से कनाडिया अंडर ब्रिज की ओर जा सकते हैं।
    • फिनिक्स मॉल, जलसा गार्डन, मालवा इंस्टिट्यूट और झलारिया गांव जाने वाले वाहन डीपीएस ओवर ब्रिज के रास्ते डीपीएस ब्रिज उतरकर या गोल्डन लीव्स ब्रिज के मीडियन से जा सकते हैं।
  6. बस यात्रियों के लिए कड़े नियम:
    • होटल शैरेटन से पटेल नगर मर्जिंग पॉइंट के बीच बाईपास पर बसों का सवारी उतारना और चढ़ाना सख्त प्रतिबंधित रहेगा।
    • इस नियम के उल्लंघन पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा।
  7. इंदौर शहर में प्रवेश करने वाली बसें:
    • बेस्ट प्राइस से लेफ्ट टर्न लेकर वेलवेट तिराहा, लाभगंगा चौराहा और स्टार चौराहे तक आ सकेंगी।
    • रेडिसन चौराहे की ओर अंतरराज्यीय बसों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

यातायात पुलिस की अपील:

यात्रियों से अनुरोध है कि नए मार्ग डायवर्सन प्लान का पालन करें, वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।