विकास कार्यों का निरीक्षण और सांस्कृतिक आयोजनों की तैयारियाँ तेज

इंदौर में 20 मई को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक प्रशासनिक निर्णयों के साथ-साथ सांस्कृतिक दृष्टि से भी विशेष मानी जा रही है।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि जिला प्रशासन ने तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं। बैठक से एक दिन पूर्व, 19 मई की रात मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगण के इंदौर आगमन की संभावना है। इस दौरान वे माँ अहिल्या की 300वीं जयंती वर्ष पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे और प्रसिद्ध सराफा बाजार का दौरा भी करेंगे, जिससे शहर की सांस्कृतिक व व्यावसायिक पहचान को प्रोत्साहन मिलेगा।

20 मई को कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री शहर के प्रमुख विकास कार्यों जैसे हुकुमचंद मिल, मेट्रो प्रोजेक्ट, स्वच्छता और डिजिटलाइजेशन का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही नगर भाजपा की बैठक में स्वागत और कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी। महापौर ने कहा कि यह बैठक इंदौर को विकास और सांस्कृतिक पहचान की नई दिशा देगी।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *