इंदौर। शहर में यातायात नियमों के सख्त पालन के निर्देशों के बीच एक गंभीर मामला सामने आया, जब एक सिटी बस चालक नशे की हालत में बस चलाते हुए पकड़ा गया।
रोबोट चौराहे पर तैनात सूबेदार राजू सांवले और उनकी टीम यातायात व्यवस्था संभाल रही थी, तभी सिटी बस (क्रमांक MP 09 PA 0426) का चालक रेड लाइट जंप करते हुए नजर आया। जब उसे रोका गया तो वह नशे की हालत में पाया गया। सूबेदार सांवले ने ब्रीथ एनालाइजर मशीन से जांच की, जिससे शराब पीने की पुष्टि हुई।
इसके बाद पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने और नशे में वाहन चलाने के आरोप में बस को जब्त कर थाना विजयनगर में खड़ा कर दिया।
पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) अरविंद तिवारी ने शहर में सुरक्षित और सुगम यातायात के लिए सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात नियमों को लेकर एक सख्त संदेश दिया गया है।