इंदौर की साइन सुदर्शन सिटी में बदबू और गंदगी से त्रस्त रहवासी, कलेक्टर जनसुनवाई में लगाई गुहार

इंदौर, न्यूजओ2, 15 जुलाई 2025 (7724038126): स्वच्छता में लगातार देश और दुनिया में अपना परचम लहराने वाला इंदौर शहर, अब भी कुछ इलाकों में गंदगी और बदबू की मार झेल रहा है। ताजा मामला इंदौर के साइन सुदर्शन सिटी मांगलिया क्षेत्र का है, जहाँ के रहवासी मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुँचे।

रहवासियों ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा उनके आवासीय क्षेत्र के पास ही अपशिष्ट संग्रहण प्लांट बनाया जा रहा है। इसके अलावा कॉलोनी में जगह-जगह कचरा भी फेंका जा रहा है। स्थिति इतनी खराब हो गई है कि वहां मछली मार्केट भी चल रहा है, जिससे पूरे इलाके में बदबू फैल रही है। इससे कई गंभीर बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चों तक को पार्क में खेलने जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।

अब देखना होगा कि स्वच्छता में सिरमौर कहलाने वाले इंदौर का यह ग्रामीण क्षेत्र कब साफ-सुथरा हो पाएगा और लोगों को बदबू से निजात मिलेगी।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *