इंदौर: डिस्पोजल, थर्माकोल पाए जाने और पोस्टर चिपकाने पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई जारी
इंदौर, 28 दिसंबर 2024,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: शहर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने के उद्देश्य से, आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर अमानक पॉलिथीन के उपयोग और सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाने पर स्पॉट फाइन की कार्रवाई लगातार जारी है। अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि लोहा मंडी स्थित मक्सी तराना ट्रांसपोर्ट पर स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया और सीएसआई-02 अनिल सिरसिया द्वारा जांच में डिस्पोजल, थर्माकोल और दोना के दो कार्टन पाए गए। इसके लिए ट्रांसपोर्टर पर ₹15,000 का स्पॉट फाइन लगाया गया। वहीं, डिस्पोजल मंगाने वाले मालिक की खोजबीन जारी है।
पोस्टर चिपकाने पर 8 हजार का जुर्माना
इसी तरह, झोन 16 और 20 में सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चिपकाने की शिकायत पर कार्रवाई की गई। “दू-व्हीलर चलाने हेतु व्यक्ति की आवश्यकता है” जैसे पोस्टर वार्ड 15 में हाइ लिंक सोसायटी के पास पाए गए। इस पर स्वास्थ्य अधिकारी पुरुषोत्तम दुबे, सीएसआई सौरभ साहू, और सहायक सीएसआई सुमित पटेल की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुसुम जैन पर ₹8,000 का जुर्माना लगाया। साथ ही भविष्य में ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। शहर की स्वच्छता और नियमों के उल्लंघन पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।