इंदौर, 1 फरवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126:  स्वच्छता में देशभर में अग्रणी रहने के बाद इंदौर अब जलवायु-सचेत शहर बनने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है। इंदौर नगर निगम और एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के सहयोग से दिसंबर में शुरू किए गए इंदौर क्लाइमेट मिशन ने बिजली की खपत कम करने और कार्बन उत्सर्जन घटाने के अपने लक्ष्य में उल्लेखनीय प्रगति की है।

संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों की बड़ी भागीदारी

महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने आज एक प्रेस वार्ता में बताया,” शहर के कई प्रमुख संगठनों और संस्थानों ने बिजली बचाने में सराहनीय योगदान दिया है। चोइथराम ग्रुप, एस. जी. एस. आई. टी. एस., और होल्कर साइंस कॉलेज ने मिलकर जनवरी 2024 की तुलना में जनवरी 2025 में कुल 72,425 यूनिट बिजली की बचत की है।

चोइथराम माणिक बाग परिसर – 41% की कमी, 61,827 से 36,608 यूनिट

निपानिया परिसर – 35% की कमी, 6,275 से 4,093 यूनिट

तीरथबाई कला चंद स्कूल – 44% की कमी, 366 से 205 यूनिट

चोइथराम अस्पताल – 13% की कमी, 2,35,788 से 2,04,056 यूनिट

शैक्षणिक संस्थानों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया:

एस. जी. एस. आई. टी. एस. – 13% की कमी, 63,464 से 55,058 यूनिट

होल्कर साइंस कॉलेज – 18% की कमी, 26,103 से 21,378 यूनिट

महापौर कार्यालय और कलेक्टर कार्यालय ने भी बिजली बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। महापौर कार्यालय ने जनवरी 2025 में अपनी बिजली खपत में 35% तक की कमी दर्ज की

जन भागीदारी से बनी बड़ी उपलब्धि

50,000 से अधिक घरों ने अपनी बिजली खपत में कमी की, जो इंदौर क्लाइमेट मिशन की सफलता को दर्शाता है। यह उपलब्धि कई नवाचारी जागरूकता कार्यक्रमों के कारण संभव हुई:

1+1+10 कार्यक्रम (विद्यालयों और कॉलेजों के लिए)
ट्रैफिक सिग्नल जागरूकता अभियान
सफाई मित्रों के नेतृत्व में घर-घर अभियान

आकाशवाणी, टीवी और प्रिंट मीडिया में व्यापक कवरेज

इसके अलावा, सामुदायिक भागीदारी गतिविधियाँ भी मिशन की सफलता में सहायक रहीं:

महापौर के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग्स

डॉक्टरों, सीए, आईटी पेशेवरों, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों के साथ चर्चा

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, “इंदौर हमेशा प्रगतिशील बदलावों में अग्रणी रहा है। अब जलवायु कार्रवाई में भी इंदौर नेतृत्व कर रहा है।”

एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक प्रो. चेतन सिंह सोलंकी ने कहा, “बिजली बचाना जीवन बचाने और भविष्य सुरक्षित रखने के बराबर है।”

अगला लक्ष्य: 4 लाख परिवारों तक पहुंच

मिशन के तहत कई संगठनों ने 4 लाख परिवारों तक ऊर्जा संरक्षण के अभ्यास को पहुँचाने का संकल्प लिया है।

फरवरी 2025 का संदेश: “20% बिजली बचाना जरूरी!”

इंदौर क्लाइमेट मिशन केवल एक पहल नहीं, बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एक आंदोलन है। अगर सभी मिलकर प्रयास करें, तो इंदौर न सिर्फ सबसे स्वच्छ, बल्कि दुनिया का सबसे पहला जलवायु सुधारक शहर भी बन सकता है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।