आम आदमी जाए तो जाए कहाँ..!

इंदौर, 07 मई 2025:

इंदौर कलेक्टोरेट में हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में इस सप्ताह भी सैकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर पहुँचे। इन आवेदकों में बुजुर्गों से लेकर छात्र और महिलाएं तक शामिल थीं, जो कभी अपनों की ज्यादती तो कभी प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हुए हैं। किसी ने प्लॉट पर कब्ज़े की शिकायत की तो कोई नीट परीक्षा फिर से कराने की मांग लेकर पहुँचा।

कई पीड़ितों का कहना है कि वे पुलिस थाने, डीएसपी, कमिश्नर जनसुनवाई जैसे कई स्तरों पर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर वे अब कलेक्टर कार्यालय पहुँचे हैं। हालांकि यहाँ भी वे कई बार अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं मिला।

दो नाबालिग बच्चियों का अपहरण, लेकिन एफआईआर अज्ञात के खिलाफ

आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में मदीना नगर निवासी एक माँ ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि उनकी 13 वर्ष की नाबालिग बेटी बीती 18 फरवरी से गुमशुदा है। उसे पास ही का एक आदमी गुलफान उठा ले गया है। पुलिस को नाम बताने के बाद भी अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज है। पुलिस कमिश्नर, पुलिस जनसुनवाई, सब जगह फरियाद कर चुकी हूँ। कलेक्टर की जनसुनवाई में भी दो बार आवेदन दे चुकी हूँ, दो महीने गुजरने के बावजूद अभी तक बेटी का पता नहीं चल सका है।

 द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से एक 14-15 वर्ष की नाबालिग लड़की 1 मई से लापता है। यहाँ भी पीड़िता माँ ने गुंडा मोंटी पर बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है लेकिन एफआईआर अज्ञात के खिलाफ हुई है। यह माँ भी हर स्तर पर आवेदन/फरियाद कर चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं। माँ को बेटी के साथ कुछ अनहोनी होने की आशंका है। 

बुजुर्ग महिलाएं और परिवार भी सुरक्षित नहीं, पुलिस निष्क्रिय

तुलसा बाई को पड़ोसियों ने पीटा, अब तक कोई कार्यवाही नहीं

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में सर्वहारा नगर में रहने वाली वृद्ध महिला तुलसा बाई ने बीती 28 जनवरी को थाने में  एफआईआर दर्ज करवाई कि उन्हें उनके पड़ोसियों ने पीटा है, खूना खच्च भी हुई हैं, फोटो भी दिये हैं, एफआईआर के बावजूद भी उन पर आरोपी अत्याचार कर रहे हैं। अकेली बुजुर्ग महिला पुलिस के बाद अब कलेक्टर से सुरक्षा की फरियार कर रही है। 


ऑटो में रह रहे हैं पीड़ित, मकान पर कब्ज़े का डर

हीरानगर थाना क्षेत्र में सविता राय निवासी सबरी नगर ने 25 अप्रैल 2025 को शिकायती आवेदन दिया कि उनके पड़ोसी चंचल शर्मा, हाउसिंग बोर्ड में काम करने वाले अंशुल शर्मा और मोना शर्मा उन्हें और उनके जवान बेटे को मारते- पीटते हैं। उनकी नियत महिला के मकान पर कब्जा करने की है, लिहाजा वे पड़ोसियों से प्रताड़ित होकर ऑटो में रह रहे हैं। 29 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

सीनियर सिटीजन को मिला धोखा, अब कर रहे हैं उपवास की तैयारी

इंदौर के शीतल नगर निवासी सीनियर सिटीजन सतीश जोशी का आरोप है कि उनके भाई ने उनके हिस्से के घर पर कब्जा कर लिया है। प्रताड़ित कर घर से निकाला। छह महीने से वे हरदा से इंदौर चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समस्या जस की तस है। 19 नवंबर 2024 को पहली बार जिला कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन दिया था, तब से अब तक चक्कर काट रहे हैं। समाधान नहीं होने पर वे अब 21 दिन के उपवास की अनुमति मांग रहे हैं।

एक फ्लैट, कई रजिस्ट्री — 84 परिवार ठगे गए

बाणगंगा पुलिस थाना अंतर्गत अरबिंदो अस्पताल के पास माउंटेन व्यू बिल्डिंग में साइनाथ बिल्डर्स द्वारा बनाए गए फ्लैट्स की एक-एक यूनिट पर कई रजिस्ट्री कर दी गईं। पीड़ितों का आरोप है कि विरोध करने पर फ्लैट खरीदारों को धमकियाँ दी जा आर्थिक नुकसान हुआ और धमकियाँ भी मिलीं। आवेदकों ने बिल्डर और दलाल कैलाश शर्मा,राकेश राठौर, हिमांशु पाटीदार, शबबीर खान, रइस पठाना, संजय सोनी, अर्जुन सोनी और अन्य के खिलाफ पिछले एक वर्ष से पुलिस-प्रशासन सभी स्तरों पर गुहार लगाई गई है, लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला। कलेक्टर की जनसुनवाई में पहली बार 10 सितंबर 2024 को आवेदन दिया था।

नीट छात्रा ने दोबारा परीक्षा की माँग की

नीट परीक्षा देने वाली अवनी शर्मा ने बताया कि 4 मई को आँधी-तूफान के कारण जीएसआईटीएस परीक्षा केंद्र पर बिजली गुल हो गई थी, जिससे वे परीक्षा पूरी नहीं कर सकीं। उन्होंने एक और मौका देने की माँग की है।

सरकार के आश्वासन, लेकिन नतीजा शून्य

कलेक्टर आशीष सिंह हर बार मीडिया से वादा करते हैं कि समस्याओं का समाधान तय समयसीमा में किया जाएगा, ऑनलाइन प्रणाली भी शुरू हो चुकी है, टीएल बैठक में भी मुद्दे उठाए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर असर नजर नहीं आ रहा।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *