जनसुनवाई सम्पन्न: कलेक्टर ने संवेदनशीलता के साथ सुनी नागरिकों की समस्याएं
इंदौर, 25 मार्च 2025 : कलेक्टर कार्यालय में हर मंगलवार की तरह इस बार भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया । आज की जनसुनवाई में 253 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से अधिकांश आवेदन प्लॉट, संपत्ति विवाद और पारिवारिक विवादों से संबंधित थे। कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके समाधान की प्रक्रिया शुरू की।
कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश हैं कि जनसुनवाई में आए आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण हो लेकिन आज ऐसे भी कई मामले आए जो इसके पहले भी कई बार आ चुके हैं लेकिन उनका समाधान अब तक नहीं हुआ।
📌 भूखंड पर अवैध कब्जे की शिकायत
अक्षरधाम कॉलोनी के रहवासियों ने भूखंड आवंटन में अनियमितताओं की शिकायत की। अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि एक ही भूखंड कई लोगों को बेचा गया और कई आवंटियों को अब तक प्लॉट नहीं मिला। जांच की मांग की गई।
📌 समरपार्क कॉलोनी में अवैध प्लॉट बिक्री का आरोप
समरपार्क कॉलोनी के रहवासियों ने कॉलोनाइजर पर गेट तोड़ने और अवैध रूप से प्लॉट बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की।
📌 मेघदूत चाट चौपाटी के विक्रेता ने लगाई गुहार
मेघदूत पर पूर्व में हटाई गई चाट चौपाटी के पीड़ित चरण जीत सिंह एक बार फिर कलेक्टर के दरबार में फरियाद लेकर पहुंचे। उन्होने फिर दोहराया कि वे पराठे का ठेला लगाते थे, चौपाटी हटाने से उनका रोजगार प्रभावित है और परिवार का गुजर बसर मुश्किल हो रहा है साथ ही निगम से मिल रही 600 रु की पेंशन भी बंद हो गई है।
युवक को अवैधानिक तरह से नौकरी से निकाला
युवक प्रदीप ने कलेक्टर की जनसुनवाई में आवेदन दिया कि वे टेकडोम सोल्यूशन्स प्रा लि इंदौर में कार्यरत थे, कंपनी ने उन्हें अचानक बिना कोई पूर्व सूचना के निकाल दिया।
गोपाल राव का मामला: मकान की कुर्की से परेशान नागरिक को राहत का आश्वासन
जनसुनवाई में गोपाल राव नामक एक नागरिक ने अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि उन्होंने जय भारत सहकारी संस्था से लोन लिया था, जिसकी कुछ किश्तें बकाया थीं। तहसीलदार द्वारा उनके मकान की कुर्की कर ली गई और उन्हें बेदखल कर दिया गया। हाल ही में न्यायालय ने उनके पक्ष में फैसला दिया, लेकिन अब तक उन्हें उनका मकान नहीं मिल सका।
📌 कलेक्टर का आश्वासन
कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी मामलों की जांच और समाधान का भरोसा दिया।