इंदौर नगर निगम आयुक्त ने झोन 3 के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया

इंदौर, 10 अगस्त 2024:

इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज झोन 3 के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था, नाला-सीवरेज व्यवस्था का निरीक्षण किया। आयुक्त ने रामबाग, तिलक पथ, मल्हार आश्रम, जूना रिसाला कम्युनिटी हॉल, पोलो ग्राउंड, वीआईपी रोड, जेल रोड, सबनीस बाग, एमजी रोड, सदर बाजार क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में सफाई, नाला और सीवरेज व्यवस्था की जांच की। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था में खामियां पाई गईं और कचरा तथा गंदगी देखी गई।

सफाई व्यवस्था, नाला-सीवरेज व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने पर आयुक्त शिवम वर्मा ने झोन 3 के झोनल अधिकारी धीरेंद्र बायस, सीएसआई राम लौवंशी और ड्रेनेज सुपरवाइजर विशाल खत्री के एक-एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश दिए।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।