h2: 1365 अल्प्राजोलम टैबलेट और एक्सेस स्कूटर जप्त

इंदौर में क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 1365 अल्प्राजोलम टैबलेट और एक काले रंग की एक्सेस स्कूटर को जप्त किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक मेडिकल संचालक भी शामिल है।

सस्ते में खरीदकर 5 से 10 गुना दाम पर बेचते थे नशीली गोलियां

आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे अल्प्राजोलम टैबलेट को सस्ते दामों पर खरीदकर शहर में 5 से 10 गुना अधिक दामों में युवाओं को बेचते थे।

पुलिस को देखकर भागने की कोशिश, घेराबंदी कर पकड़ा

क्राइम ब्रांच की टीम ने चैतन्य हनुमान मंदिर राजकुमार सब्जी मंडी मेन रोड पर संदिग्धों की तलाशी के दौरान तीन आरोपियों को देखा, जो पुलिस की गाड़ी देखकर भागने की कोशिश कर रहे थे। घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  1. फरहान कुरैशी (उम्र 26 वर्ष, निवासी चंदन नगर, इंदौर)
  2. मोहम्मद अली (उम्र 25 वर्ष, निवासी सदर बाजार, इंदौर)
  3. मोहम्मद हुसैन (उम्र 20 वर्ष, निवासी सदर बाजार, इंदौर)
  4. कृतज्ञ शारदा (उम्र 28 वर्ष, निवासी महू, जिला इंदौर) – यह आरोपी मेडिकल संचालक है, जो सस्ते में अल्प्राजोलम टैबलेट खरीदकर फरहान को सप्लाई करता था।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पकड़े गए आरोपियों के पास से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, इसलिए उनके खिलाफ थाना अपराध शाखा इंदौर में धारा 8/22 NDPS ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस रिमांड में खुलासे और आगे की जांच

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे प्रतिबंधित मादक पदार्थ को शहर में ऊंचे दामों पर बेचते थे। क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस अन्य साथियों की जानकारी जुटाने के लिए आगे की जांच कर रही है।

By Jitendra Singh Yadav

जितेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ पत्रकार | आरटीआई कार्यकर्ता | राजनीतिक विश्लेषक 15+ वर्षों का पत्रकारिता अनुभव, UNI से जुड़े। Save Journalism Foundation व इंदौर वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के संस्थापक। Indore Varta और NewsO2.com से जुड़े। निष्पक्ष पत्रकारिता व सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित।