इंदौर, 01 मार्च 2025

इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन ठगी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग के शातिर आरोपी वेंकट नागार्जुन रेड्डी को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। आरोपी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और चंडीगढ़ पुलिस को भी वांछित था और पूर्व में तेलंगाना और हैदराबाद में तीन मामलों में गिरफ्तार हो चुका था।

इंदौर निवासी एक महिला सॉफ्टवेयर डेवलपर से 12.10 लाख रुपये की ठगी की गई थी। ठगों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर फर्जी डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाया और पैसा BVN एंटरप्राइसेज नामक फर्म के खाते में ट्रांसफर करवाया।

इस मामले में पहले ही राजस्थान के आनंद कुमार और तेलंगाना के के. कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी नागार्जुन फरारी काटते हुए दुबई भागने की फिराक में था, लेकिन क्राइम ब्रांच ने LOC जारी कर निगरानी की और उसे एयरपोर्ट से पकड़ लिया।

क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों और ठगी के अन्य मामलों की जानकारी जुटा रही है। इंदौर पुलिस साइबर अपराधों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।