5 किलो 297 ग्राम गांजा और मोटरसाइकिल जप्त

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5 किलो 297 ग्राम गांजा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसकी कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है।

कम कीमत में खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने की थी योजना

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सस्ते दामों में गांजा खरीदकर युवाओं को ऊंचे दामों पर बेचने की योजना बना रहा था। आरोपी स्वयं भी नशे का आदी है। पुलिस अब आरोपी से अवैध तस्करी के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर पकड़ा

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच टीम लगातार मादक पदार्थों की तस्करी पर नजर बनाए हुए थी। सीबी स्कीम नंबर 140, मैन रोड पर पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जो मोटरसाइकिल पर था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान अजय पंवार (25 वर्ष, निवासी इंदौर) के रूप में हुई है।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अब आरोपी से तस्करी नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।