नशे के आरोपियों से 5.57 लाख रु. का माल जब्त
इंदौर, 01 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने निपानिया स्थित तुलसी नगर के होटल “मिडलैंड इन” में छापा मारकर मादक पदार्थ के साथ तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 30.71 ग्राम एमडी ड्रग्स, 2.473 किलो गांजा, और 3 मोबाइल (कुल मूल्य लगभग 5.57 लाख रुपये) जब्त किए गए। आरोपियों का इरादा 31 दिसंबर को युवाओं को नशे का सामान बेचने का था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नशे के आदी हैं और लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे।
पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान भारत चौरसिया (32 वर्ष) निवासी: जिला रीवा (म.प्र.), वर्तमान में होटल मिडलैंड, तुलसी नगर में केयरटेकर है और होटल में पिछले तीन महीने से रह रहा था और पहले भी कई होटलों में काम कर चुका है। और योगेश लडइया (36 वर्ष) निवासी: बजरंग नगर, इंदौर है और पेशे से होम्योपैथी डॉक्टर (BHMS) और ड्रग्स का नशा करने का आदी है।