नशे के आरोपियों से 5.57 लाख रु. का माल जब्त

इंदौर, 01 जनवरी 2025,(न्यूजओ2 डॉट कॉम)/7724038126: इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने निपानिया स्थित तुलसी नगर के होटल “मिडलैंड इन” में छापा मारकर मादक पदार्थ के साथ तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 30.71 ग्राम एमडी ड्रग्स, 2.473 किलो गांजा, और 3 मोबाइल (कुल मूल्य लगभग 5.57 लाख रुपये) जब्त किए गए। आरोपियों का इरादा 31 दिसंबर को युवाओं को नशे का सामान बेचने का था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नशे के आदी हैं और लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल थे।

पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान भारत चौरसिया (32 वर्ष) निवासी: जिला रीवा (म.प्र.), वर्तमान में होटल मिडलैंड, तुलसी नगर में केयरटेकर है और होटल में पिछले तीन महीने से रह रहा था और पहले भी कई होटलों में काम कर चुका है। और योगेश लडइया (36 वर्ष) निवासी: बजरंग नगर, इंदौर है और पेशे से होम्योपैथी डॉक्टर (BHMS) और ड्रग्स का नशा करने का आदी है।

क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 31 दिसंबर को होटल मिडलैंड इन में ग्राहक को मादक पदार्थ बेचा जाएगा। टीम ने होटल के कमरे में छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।आरोपियों के खिलाफ थाना अपराध शाखा में NDPS एक्ट की धारा 8/20/22 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों से मादक पदार्थों के स्त्रोत और नेटवर्क के बारे में पूछताछ जारी है।

By Neha Jain

नेहा जैन मध्यप्रदेश की जानी-मानी पत्रकार है। समाचार एजेंसी यूएनआई, हिंदुस्तान टाइम्स में लंबे समय सेवाएं दी है। सुश्री जैन इंदौर से प्रकाशित दैनिक पीपुल्स समाचार की संपादक रही है। इनकी कोविड-19 महामारी के दौरान की गई रिपोर्ट को देश और दुनिया ने सराहा। अपनी बेबाकी और तीखे सवालों के लिए वे विख्यात है।